रैली कर किया कैशलेस के प्रति जागरुक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 2:31 PM (IST)

चण्डीगढ़। स्टेट लीगल अथॉरिटी (युटी) चण्डीगढ़ की तरफ से केशलैस व्यवस्था के लिए जागरुक करने के लिए रैली निकाली गई। यह रैली चण्डीगढ़ सैक्टर 26 बापू धाम में निकाली गई। रैली में चण्डीगढ़ सैक्टर 19 गर्वेमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एन एस एस बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने लोगों को कैशलैस प्रणाली के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एनएसएस के इनचार्ज अनुपमा, सीएलबी गोपाल अत्री के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]