एक फैसला ले आया अर्श से फर्श, जानें कहा बेरोजगार हो गए कर्मचारी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 2:00 PM (IST)

अंबाला। नगर निगम के दो ठेकेदारों के बीच हाईकोर्ट में चल रहे विवाद को लेकर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया तो अंबाला नगर निगम के लगभग 98 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है। अंबाला शहर नगर निगम में पिछले लंबे समय से क्लर्क, कम्पयूटर ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों को हाईकोर्ट के फैसले के बाद नौकरी से निकालने का फरमान अंबाला नगर निगम के कमिश्नर ने जारी कर दिया है। जिसके बाद सोमवार निकाले गये कर्मचारियों ने निगम कमिश्नर से मुलाक़ात कर उन्हें पुन: नौकरी पर रखने की मांग की है। नौकरी से निकाले गये कर्मचारियों की माने तो दो ठेकेदारों को हाईकोर्ट ने निगम से बाहर करने के आदेश दिए हैं जिसके बाद कर्मचारियों को भी निकाल दिया गया है। कर्मचारियों की माने तो अगर उन्हें दौबारा नौकरी पर न रखा गया तो वो आन्दोलन करेंगे।

[@ नोटबंदी से भक्ति पर भी पड़ा असर, कैशलेस हो रहे मंदिर]