Paytmखुद मुुश्किल में,Logoचोरी का आरोप

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 1:25 PM (IST)

नोटबंदी के बाद डिजिटल कंपनियों की डिमांड अचानक से बढ़ गई थी। खासकर सबसे ज्यादा फायदा Paytm को हुआ। पूरे देश में इसकी चर्चा है और इसके यूजर्स बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कंपनी पर अब Logo चोरी का आरोप लग रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है मुश्किल घड़ी में लोगों का सहारा बनी कंपनी अब खुद मुश्किल में आ गई है।

एक अमेरिकी कंपनी ने Paytm कंपनी पर कॉपीराइट क्लेम का आरोप लगाया है। दरअसल अमेरिका की ई-वॉलेट और पेमेंट गेटवे कंपनी Paypal ने भारतीय ई-वॉलेट कंपनी Paytm के खिलाफ भारतीय ट्रेडमार्क ऑफिस में ट्रेडमार्क उल्लंघन का केस फाइल किया है।

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकन कंपनी Paypal ने पेटीएम पर कंपनी के लोगो का कलर और पैटर्न यूज करने का आरोप लगाया है।


नोटिस में यह भी कहा गया है कि पेपल अपने ट्रेडमार्क को 1999 से इस्तेमाल कर रहा है, जबकि पेटीएम ने 2007 से शुरु हुई है। पेपल ने पेटीएम के लोगो को भी रद्द करने की भी मांग की है।



[@ अगर आपके व्हॉट्सएप पर यह मैसेज तो हो जाएं सावधान ]

अगर पेपल की ओर से लगाए गए आरोप सही पाए गए तो पेटीएम को अपना Logo बदलना होगा और ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कानून के मुताबिक पेटीएम को इसके लिए जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

[@ पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक]