एक्साइज कमिश्नर के घर10लाख,3Kgसोना

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 1:05 PM (IST)

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने विशाखापत्तनम में एडिशनल एक्साइज कमिश्नर लक्ष्मण भास्कर के घर पर छापा मार कर तीन किलो सोना और 15 किलो चांदी बरामद की है। इसके अलावा दस लाख की नकदी, सात मोबाइल फोन, घडिय़ां, महंगी शराब की बोतलें और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए हैं। नगदी में दस लाख रुपये थे जो सभी 2000 के नए नोटों में थे।
एंटी करप्शन विभाग की यह छापेमारी रविवार को पूरा दिन चली थी और आज भी जारी रहेगी। छापेमारी में भास्कर के घर से दो फ्लैट, नौ प्लॉट, पांच एकड़ खेती की जमीन और करीब तीन किलो सोना और 15 किलो चांदी बरामद हुई है।

[@ नोटबंदी से भक्ति पर भी पड़ा असर, कैशलेस हो रहे मंदिर]

छापेमारी के बाद लक्ष्मण भास्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जल्द ही एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा। भास्कर की प्रॉपर्टीज पर आज भी छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।
नोटबंदी के बाद आयकर विभाग समेत कई जांच एजेंसियां पूरे देश में लगातार छापेमारी कर रही है। कई बड़े लोगों के घर से काला धन बरामद हो रहा है। अभी तक देश भर में सवा तीन सौ करोड़ से ज्यादा का काला धन छापेमारी के बाद बरामद हुआ है।

[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]