विश्व कप जीत के बाद भारतीय कप्तान हरजीत ने कहा...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 1:03 PM (IST)

लखनऊ। बेल्जियम को फाइनल में 2-1 से हराकर रविवार को जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम के कप्तान हरजीत सिंह ने कहा कि यह खिताब पिछले कुछ वर्षों से टीम द्वारा की गई अथक मेहनत और तैयारियों का नतीजा है। घरेलू दर्शकों के सामने भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और पूरे मैच के दौरान बेल्जियम पर हावी रही।

भारत ने गुरजंत सिंह और सिमरनजीत सिंह के दो शानदार फील्ड गोलों की बदौलत बेल्जियम को 2-1 से हराते हुए 15 वर्ष के अंतराल के बाद दोबारा जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कप्तान हरजीत सिंह साधारण खेल के तरफदार हैं और उसी तर्ज पर भारतीय टीम ने अविजित रहते हुए विश्व कप खिताब जीता। खिताब जीतने के बाद कप्तान हरजीत सिंह ने कहा कि यह एक शानदार जीत है और हम इसके हकदार थे।


[@ इस मामले में पहले स्थान पर आए विराट कोहली, ये हैं टॉप-10]

हम पिछले दो वर्षों से इस टूर्नामेंट के लिए कठिन मेहनत कर रहे थे। हमने टूर्नामेंट-दर-टूर्नामेंट खुद में सुधार किए। हरजीत सिंह ने कहा कि अनेक कठिनाइयों के बावजूद हम एक टीम के रूप में एकजुट रहे और इससे हमें फायदा मिला। हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी हॉकी खेली और हमें लखनऊ के खेलप्रेमियों का अच्छा समर्थन मिला। स्थानीय खेलप्रेमी बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने यहां जुटे।

(IANS)

[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]