डे-नाइट टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया से कडे संघर्ष में हारा पाक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 12:44 PM (IST)

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया ने यहां सोमवार को डे-नाइट टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन पाकिस्तान को 39 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबोर्न में खेला जाएगा। 490 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहे पाकिस्तान ने आज सुबह अपनी दूसरी पारी 382/8 रन से आगे बढ़ाई। पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज असद शफीक और यासिर शाह स्कोर को 449 रन तक ले गए।

जब तक शफीक और यासिर की जोड़ी क्रीज पर रही ऑस्ट्रेलिया की सासें अटकी रहीं। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने खतरनाक साबित हो रही इस साझेदारी को तोड़ा। स्टार्क ने असद को डेविड वार्नर के हाथों कैच कराया। असद ने 207 गेंदों पर 13 चौकों व एक छक्के की बदौलत 137 रन ठोके।

[@ इन गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं अश्विन, ये हैं टॉप-10]

इसी ओवर की अंतिम गेंद पर यासिर के रन आउट होने के साथ ही पाकिस्तान ने बाजी गंवा दी। यासिर ने 65 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। राहत अली एक रन पर नाबाद लौटे। स्टार्क ने चार, जैक्सनबर्ड ने तीन, नाथन लियोन ने दो विकेट लिए। असद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

[@ हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के ये 10 हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन]

पाकिस्तान की दूसरी पारी में असद के अलावा ओपनर अजहर अली ने 71 व अनुभवी यूनुस खान ने 65 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी न सिर्फ 48 रन बनाए बल्कि शफीक के साथ 92 रनों की साझेदारी निभाई। शफीक ने बाद में वहाब रियाज के साथ भी 56 रन जोड़े।

[@ हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के ये 10 हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन]

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में कप्तान स्टीवन स्मिथ (130) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (105) के शतकों व मैट रेनशॉ (71) के अर्धशतक की सहायता से 429 रन बनाए थे। मोहम्मद आमिर व वहाब रियाज ने 4-4 और यासिर ने दो विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान 142 रन पर ही ढेर हो गया। विकेटकीपर सरफराज अहमद ने सर्वाधिक 59 रन का योगदान दिया। स्टार्क, जोश हेजलवुड व बर्ड ने 3-3 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 202/5 रन पर घोषित की। उस्मान ख्वाजा (74) व स्मिथ (63) ने फिफ्टी ठोकी। राहत अली को दो विकेट मिले।

[@ विराट कोहली ने हासिल किया यह खास मुकाम, आगे हैं ये भारतीय]