पंडोह में लगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 11:43 AM (IST)

मंडी। तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी पण्डोह में रोटरी क्लब जिला मण्डी के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य चिकित्सा कैम्प की अध्यक्षता ओमापति जम्वाल (भापुसे) समादेशक तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी पण्डोह द्वारा की गई। इस स्वास्थ्य चिकित्सा कैम्प में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन, अखिलेश भारती (सदस्य), धर्मेंद्र राणा (सदस्य), हेमराज शर्मा (सदस्य) तथा चिकित्सा विशेषज्ञ डा. कपिल मलहोत्रा, डा.अजय, डा. हरीश बैहल, डा. हिमांशु, डा. आदित्य, डा. डीके अरोड़ा, डा. ज्योती ठाकुर और डा. प्रज्ञा कपूर द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई तथा इस नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैम्प के दौरान सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क दवाईयां भी प्रदान की गई।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैम्प में तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी पण्डोह के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वाहिनी में चल रहे प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों, ग्राम पंचायत पण्डोह, ग्राम पंचायत स्योगी व ग्राम पंचायत छपराहण इत्यादि के व्यक्तियों ने इस नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैम्प में बढ़-चढ कर भाग लिया।

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]