जयपुर से होगा पोलो लीग का आगाज, फ्लड लाइट में होंगे मैच

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 11:24 AM (IST)

जयपुर। आईपीएल, प्रो कबड्डी लीग, कुश्ती लीग की तर्ज पर अगले वर्ष से देश की पहली पोलो लीग की भी शुरुआत होने वाली है। जिसका आगाज जयपुर से होगा। मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली इस लीग की खास बात यह रहेगी कि ट्रेडिशनल पोलो के विपरीत यह रात में खेला जाएगा। जिसमें देश व विदेश के पोलो खिलाडी हिस्सा लेंगे। लीग के संस्थापक चिराग पारीक ने बताया कि बाकी लीग की तरह पोलो लीग में भी खिलाडिय़ों की नीलामी होगी। खिलाडिय़ों की नीलामी जनवरी 2017 में होगी। पोलो लीग के सभी मैच मैच फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा। वहीं लीग में मैदान ट्रेडिशनल पोलो के मैदान से छोटा होगा। रात में गेंद पर खिलाडिय़ों का फोकस रहे, इसीलिए सफेद की जगह रंगीन गेंद का प्रयोग किया जाएगा। लीग के उद्घाटन सत्र में छह टीम होगी। इसके बाद चार साल में इसमें 10 टीम होगी। हर टीम में चार-चार खिलाड़ी होंगे, जिसमें देश के खिलाडिय़ों के साथ-साथ विदेशी खिलाडी और एक युवा खिलाड़ी होगा। पोलो का रॉयल खेल माना जाता है और आम दर्शक तक यह खेल अपनी पहुंच नहीं बना पाया। इसके लिए लीग में मनोरंजन पर भी फोकस किया जाएगा। जिसमें सिंगिंग जैसे कई कार्यक्रम हो सकें। आयोजकों का मानना है कि मैच में दर्शक पिकनिक बनाने के इरादे से आएं और परिवार से साथ मैच देखते हुए वीकेंड मनाए।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]