फोरलेन हाईवे, सिक्स लेन पुल लेकर इलाहाबाद आ रहे हैं गडकरी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 11:17 AM (IST)

इलाहाबाद। केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 20 दिसम्बर को संगम नगरी आ रहे हैं। यहां वह करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जबकि इलाहाबाद-प्रतापगढ मार्ग को फोर लेन व गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल की भी आधारशिला रखेंगे। सूबे में चुनाव से पूर्व इलाहाबाद की यह यात्रा इलाहाबादियों को खास होगी क्योंकि नये साल से पहले प्रयाग नगरी को ढेरो सौगात मिलने वाली हैं।
गौरतलब है कि इलाहाबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आयोजन के बाद ही यह स्पष्ट हो गया था कि मोदी सरकार के लिये कांग्रेस का सियासी गढ रहा इलाहाबाद फतह करना बहुत जरूरी है। ऐसे में इलाहाबाद को केन्द्र सरकार ढेरो योजनाओ से आच्छादित कर सकती है।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]

बता दें कि इलाहाबाद बाईपास से प्रतापगढ़ तक नेशनल हाइवे 96 को चार लेन बनाने का फैसला पूर्व में ही लिया जा चुका है। जिसकी अब औपचारिक घोषणा होगी। इस योजना में प्रतापगढ़ में भी फोर लेन का बाई पास भी बनेगा।
रविवार की रात प्रयागराज एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद भाजपा केन्द्र यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि आगामी 20 दिसंबर को नितिन गड़करी इलाहाबाद आएंगे और इलाहाबाद से जुड़ी सड़क और पुल की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। गडकरी के कार्यक्रम के लिए इलाहाबाद के केपी ग्राउण्ड में आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है।

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]

गौरतलब है कि सिक्स लेन पुल के निर्माण में 300 करोड़ रूपये से ज्यादा खर्च आने की संभावना है। जबकि नेशनल हाइवे 96 के इलाहाबाद-प्रतापगढ सेक्शन को 599.34 करोड़ रूपये की लागत से चार लेन का बनाया जायेगा। जिससे इन दिनों जाम से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। केशव ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबाद-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के उत्तर प्रदेश में पड़ने वाले हिस्से को भी चार लेन बनाया जायेगा। इस परियोजना का शिलान्यास भी केन्द्रीय मंत्री इलाहाबाद में करेंगे। इलाहाबाद के आउटर रिंग रोडए इनर रिंग रोड और दारागंज में गंगा पर आठ लेन के नये पुल के निर्माण को लेकर भी गडकरी बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
पीएम मोदी केशव समझ मौर्य ने इन योजनाओ को देने का आग्रह किया था। जिससे केशव के गृह नगर को ताबड़तोड़ सौगात मिलेंगी। सबकुछ प्लान के अनुसार रहा तो 20 दिसम्बर को ही गडकरी अम्बेडकरनगर में वाराणसी टाण्डा राष्ट्रीय राजमार्ग सेक्शन में घाघरा नदी पर 611.65 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले पुल और फैजाबाद, जगदीशपुर सड़क को चार लेन करने का भी शिलान्यास कर सकते हैं। बहरहाल भाजपाईयों में मंत्री के आने नर खासा उत्साह है। कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की संभावना है।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]