दिव्यांग बन दे रहे थे परीक्षा, तीन पुलिस गिरफ्त में

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 10:14 AM (IST)

जयपुर। वैशालीनगर में रविवार को ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा के दौरान तीन फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। वे सामान्य होने के बावजूद दिव्यांग कोटे से परीक्षा दे रहे थे। मेडिकल जांच में उनका फर्जीवाड़ा खुला। ये अभ्यर्थी वैशाली नगर स्थित शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से पकड़े गए। बस्सी, झोटवाड़ा व सपोटरा निवासी तीनों युवकों का नाम ओमप्रकाश है। उन्होंने स्वयं के दिव्यांग होने की जानकारी दी थी, जबकि देखने में वे दिव्यांग प्रतीत नहीं हो रहे थे। स्कूल प्रशासन ने उनसे प्रमाण-पत्र मांगा तो सामने आया कि दिव्यांग का तथ्य गलत था। इस पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने एसएमएस से उनका मेडिकल कराया तो सामने आया कि वे दिव्यांग नहीं हैं। इस पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामसेवक भर्ती के लिए रविवार को हुई परीक्षा में जयपुर में 81 हजार 458 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। आवेदन के बाद भी परीक्षा देने नहीं आए अभ्यर्थियों की संख्या 18689 रही। शहर में एक साथ इतने छात्र आने से बसों व रेलों में भीड़ रही। परीक्षा समय के बाद रेल स्टेशन व बस स्टैण्ड पर छात्रों का जमावड़ा रहा।

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]