लापरवाही: यहां नंगे पैर ही कंकड़ों पर दौड़ा दिया आदिवासी बच्चों को

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 09:38 AM (IST)

प्रतापगढ़। जनजाति बालक-बालिकाओं को प्रतिभा चयन के नाम पर कंकड़ों पर नंगे पैर ही दौड़ाया गया। इससे कई बच्चे चोटिल हो गए। अधिकारी व कर्मचारियों के अनुसार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 300 बच्चों में से दक्ष बच्चों को उदयपुर भेजा जाना है। किसी भी वार्डन के पास किसी अधिकारी का कोई आदेश नहीं पहुंचा है। इस पर भी वार्डन ने सिर्फ मौखिक आदेश पर कुछ सोचे समझे जनजाति के बालक-बालिकाओं को जिला मुख्यायल लाकर नए बन रहे अधूरे खेल मैदान पर कंकड़ों पर दौड़ा कर चोटिल कर दिया। खास बात तो यह है कि जिले के खेल अधिकारी को इस तरह के होने वाले प्रतिभा चयन के लिए बालक-बालिकाओ के बारे में जानकारी भी नहीं दी गई है।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]