सिद्धू अमृतसर-ईस्ट से लडेंगे एसेंबली चुनाव !

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 09:43 AM (IST)

चंडीगढ। खबर आ रही है कि क्रिकेटर और बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में विधानसभा चुनाव लडऩे का मन बनाया है। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक सिद्धू अपनी पत्नी की जगह खुद अमृतसर ईस्ट से चुनाव लडऩे का मन बनाया है। बताया जाता है वह चुनाव लडऩे को तैयार हो गए हैं। चर्चा तो यह भी है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का आश्वासन भी दिया गया है।

स्क्रीनिंग कमेटी सभी सीटों पर पैनल बनाकर इलेक्शन कमेटी को भेज चुकी थी, लेकिन सिद्धू के कारण दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है।

वहीं एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर लोकसभा उपचुनाव में अमृतसर सीट से नहीं उतरेंगे। इससे पहले 2012 में सिद्धू ने बीजेपी के टिकट पर यही सीट जीती थी। हालांकि कांग्रेस ये चाहती थी कि सिद्धू अपनी खाली हुई लोकसभा सीट पर उपचुनाव में उतरें और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू विधानसभा चुनाव लड़ें।

अभी सिद्धू ने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है इसलिए कांग्रेस की पार्लियामेंट्री कमेटी से इसकी स्वीकृति बाद में ले ली जाएगी।

इससे पहले दो दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पंजाब की सियासत में तडक़ा लगा दिया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह को आगाह किया है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया है, कैप्टन साहेब,कांग्रेस आपको धोखा दे रही है। बचके रहना। आपको बता दें कि केजरीवाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा था,आप कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। अंदरखाने से खबर मिल रही है कि कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम उम्मीदवार बनाने का वादा किया है।



[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]

माना जा रहा है कि कांगेस की केद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में सिद्धू के नाम पर मोहर लग जाएगी।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]