जयललिता की बॉडी पर थे निशान,जांच हो

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 09:01 AM (IST)

चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत को लेकर एआईएडीएमके से निकाली गई सांसद शशिकला पुष्पा ने सीबीआई जांच की मांग की है। जयललिता की मौत की सीबीआई या ज्यूडीशियल जांच की मांग के लिए शशिकला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। शशिकला पुष्पा का कहना है कि जयललिता की मौत संदिग्ध हालत में हुई है।

शशिकला पुष्पा का कहना है कि अंतिम संस्कार की तस्वीरें देखने से पता चलता है कि जयललिता के शरीर पर निशान थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शशिकला पुष्पा ने याचिका में कहा है कि अस्पताल में जयललिता के ईलाज को भी गोपनिय रखा गया। उनके कमरे में किसी को जानेे की इजाजत नहीं थी।

साथ ही याचिका में उन्होनें कहा कि अस्पताल में भर्ती होने से लेकर उनकी मौत होने तक हर बात को छिपाया गया, उनकी असली मेडिकल कंडीशन का खुलासा नहीं किया गया। याचिका में शशिकला ने मांग की है कि जयललिता की हेल्थ रिपोर्ट और इलाज की डिटेल्स के खुलासे के लिए केन्द्र सरकार,

तमिलनाडु सरकार और अपोलो अस्पताल को सुप्रीम कोर्ट निर्देश दे और सीलबंद रिपोर्ट भी तलब करे। गौरतलब है कि जयललिता की मौत को लेकर पहले भी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी है।



[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]

यह याचिका तमिलनाडु तेलुगू युवा शक्ति की ओर से दायर की गई है। इस याचिका में दावा किया गया है कि जिन हालात में सीएम जयललिता की मौत हुई, उससे शक पैदा होता है। याचिका में मांग की गई है कि विशेषज्ञों द्वारा जयललिता की मेडिकल रिपोर्ट्स की जांच कराई जाए।

ज्ञातव्य है कि तबियत खराब होने के बाद जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 5 दिसंबर को जयललिता का निधन हो गया था।

[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]