अब रेलवे स्टेशनों पर होंगी शादियां, बच्चे पढ़ेंगे क,ख,ग...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 08:07 AM (IST)

जयपुर। कमाई बढ़ाने तथा सामाजिक दायित्वों के मद्देनजर रेलवे ने खाली स्टेशन परिसरों को शादियों और बच्चों की पढ़ाई के लिए किराए पर देने का फैसला किया है। इसके लिए उन स्टेशनों का चयन किया जाएगा जहां दिनभर में एक या दो ट्रेनों का संचालन होता है। देशभर में कुल 8200 रेलवे स्टेशन हैं। इनमें से लगभग 300 से ज्यादा फ्लैग स्टेशन की श्रेणी में हैं। जयपुर मंडल में 121 स्टेशन हैं, इसमें से 22 स्टेशन फ्लैग स्टेशन की श्रेणी में हैं। जयपुर मंडल में ऐसे 27 स्टेशन हैं, जिन्हें रेलवे किराये पर देगा। इन स्टेशनों में से ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में हैं। यह सुझाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर में फरीदाबाद में आयोजित रेल विकास शिविर में दिया था। प्रधानमंत्री का सुझाव था कि जहां ट्रेनों व यात्रियों का आवागमन बहुत कम है। वहां इस तरीके का जन-उपयोगी कार्य किया जा सकता है। इससे जहां आमजन लाभान्वित होगा। वहीं रेलवे को भी आर्थिक रूप से लाभ होगा। इसमें रेलवे स्टेशनों पर दी जाने वाली जगह का निर्धारण, किराया तय करने साथ दूसरे संरक्षा और सुरक्षा से जुडे नियमों व अन्य बातों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

जयपुर के चुने गए स्टेशन
[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]

जयपुर के तिलोनिया, बांसखो, कोल्वाग्राम, बलवंतपुरा, छोटा गुढ़ा, रशीदपुर खोरी, घाटला, बिंदायका, दांतरा, लोहरवाड़ा सहित जयपुर मंडल के 27 स्टेशनों पर इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]