हमसे स्मार्ट निकली दिल्ली, टॉप-20 में तीसरे से 5वें पर आया जयपुर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 07:43 AM (IST)

जयपुर। स्मार्ट सिटी के लिए शहरों का चयन करीब एक साल पहले हुआ था। उस समय जयपुर की देश के टॉप-20 शहरों में तीसरी रैंक थी और दिल्ली की 12वीं। अब करीब एक साल बाद जब स्मार्ट सिटी के कार्यों की प्रगति की रेटिंग की गई तो दिल्ली तीसरी रैंक पर पहुंच गया, जबकि जयपुर पांचवें स्थान पर जा पहुंचा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने अभी टॉप-12 सिटी की रेटिंग जारी की है। इसमें जयपुर को ए माइनस (5वीं रैंक) और दिल्ली को एए माइनस (तीसरी रैंक) मिली है। पूरे देश के शहरों की रेटिंग होने पर जयपुर की रेंक बदल भी सकती है। जयपुर सहित प्रदेश के चार शहर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल हैं। चारों में से जयपुर को सबसे ऊपर ए-माइनस रेटिंग मिली, जबकि अन्य तीन शहरों को बीबीबी प्लस रेटिंग दी गई है। जयपुर के पिछडऩे के पीछे प्रमुख कारण यह है कि जब इसका स्मार्ट सिटी के लिए चयन हुआ, उस समय डीपीआर जितनी अच्छी थी, उतनी अच्छी प्रगति नहीं दिखाई गई। जयपुर सिटी के दो कार्य केंद्र स्तर पर अच्छे माने गए। इनमें पहला शहर को वाई-फाई करने के लिए शुरू किया 104 करोड़ रु. की लागत का स्मार्ट सॉल्यूशन्स प्रोग्राम।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]