लोकेश राहुल से पहले ये 8 बल्लेबाज भी हो चुके हैं 199 पर आउट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 दिसम्बर 2016, 6:17 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन गजब की पारी खेल दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि राहुल दुर्भाग्यशाली रहे कि वे सिर्फ एक रन से दोहरे शतक से चूक गए। राहुल ने 311 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 199 रन ठोके।

राहुल की पारी की बदौलत भारत अब इंग्लैंड से सिर्फ 86 रन पीछे है। यह 24 वर्षीय राहुल का टेस्ट में चौथा और भारत में पहला शतक है। राहुल ने इस मैच से पहले 11 टेस्ट में 33.11 के औसत से 596 रन बनाए थे। राहुल पिछले दो टेस्ट की तीनों पारियों में फ्लॉप रहे थे।

अब हम देखेंगे राहुल से पहले टेस्ट में 199 रन पर आउट होने वाले 8 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]

स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 11 जून 2015
कहां : किंगस्टन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 199 रन, 361 गेंद, 21 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 227 रन से जीता

[@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]

इयान बेल (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 10 जुलाई 2008
कहां : लॉड्र्स
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 199 रन, 336 गेंद, 20 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा


[@ इस मामले में पहले स्थान पर आए विराट कोहली, ये हैं टॉप-10]

यूनुस खान (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 13 जनवरी 2006
कहां : लाहौर
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 199 रन, 336 गेंद, 26 चौके
नतीजा : ड्रा


[@ गौतम गंभीर से आगे निकले विराट कोहली, लेकिन टॉप-10 से दूर]

स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 26 मार्च 1999
कहां : ब्रिजटाउन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 199 रन, 376 गेंद, 20 चौके, 1 छक्का
नतीजा : वेस्टइंडीज 1 विकेट से जीता


[@ विराट कोहली ने हासिल किया यह खास मुकाम, आगे हैं ये भारतीय]

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

टेस्ट कब से शुरू : 9 अगस्त 1997
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 199 रन, 226 गेंद, 21 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा


[@ हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के ये 10 हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन]

मैथ्यू इलियट (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 24 जुलाई 1997
कहां : लीड्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 199 रन, 351 गेंद, 26 चौके, 3 छक्के
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया पारी और 61 रन से जीता


[@ गौतम गंभीर से आगे निकले विराट कोहली, लेकिन टॉप-10 से दूर]

मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 17 दिसंबर 1986
कहां : कानपुर
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 199 रन, 16 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा


[@ हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के ये 10 हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन]

मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 24 अक्टूबर 1984
कहां : फैसलाबाद
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 199 रन, 408 गेंद, 24 चौके
नतीजा : ड्रा

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]