दित्या: उम्र 9 साल, जीते 15 लाख, अब देंगी अपनी उम्र के बच्चों को प्रशिक्षण

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 दिसम्बर 2016, 1:42 PM (IST)

शनिवार को सोनी टीवी का डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ का ग्रैंड फिनाले था। सुपर डांसर सीजन 1 का खिताब मुंबई की दित्या ने अपने साथ आए चार अन्य प्रतिभागियों को पछाड कर जीता है। फिनाले की रेस में दित्या के साथ दीपाली, योगेश, मासूम, लक्ष्मण पहुँचे थे। सुपर डांसर का खिताब जीतने के साथ ही दित्या को सुपर डांसर की ट्राफी और 15 लाख रुपये नकद का पुरस्कार दिया गया। 15 लाख नकद के साथ ही उन्होंने एक स्मार्ट फोन और पतंजलि से एक लाख रुपये का गिफ्ट हैंपर प्राप्त किया।

[@ जब सचमुच फांसी पर झूल जाते प्रिंस नरूला!]

फिनाले में जहां इन पांचों प्रतिभागियों के डांस नंबर देखने को मिले, वहीं दूसरी ओर इस शो की जज गीता और शिल्पा शेट्टी के डांस नंबर भी दर्शकों को देखने को मिले। इन दोनों जजों ने भी अपने डांस नंबरों से शो का समां बांधा।

[@ 2016: इन अभिनेताओं ने किया टीवी पर धमाकेदार डेब्यू]

पिछले तीन माह चल रहे इस शो के जरिए प्रतिभागियों ने दर्शकों को अपने साथ जोडने में विशेष सफलता प्राप्त की थी। इनकी नृत्य प्रतिभा से प्रभावित होकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक ने इनके समर्थन में वोट करने की अपील जारी की थी। इनमें अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमामालिनी प्रमुख रहीं जिन्होंने मथुरा के लक्षमण के लिए वोट देने की अपील की थी।

[@ इस सुपर डांसर ने जीता ‘सुपर डांसर’ का खिताब, इनके लिए हुआ अफसोस]

जीतने के बाद दित्या ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा मूमेंट है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे देश के पहले सुपर डांसर का प्रतिष्ठित खिताब मिला। मेरे मेंटर कोरियोग्राफर रूएल और सभी से मिले हौंसले के लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं। मैं सुपर डांसर और सोनी इंटरटेनमेंट का धन्यवाद करती हूं। मैं ट्रेनिंग, रूएल सर, मेरे दोस्त, शिल्पा मैडम, गीता मां, अनुराग सर और शो से जुडे सभी लोगों को मिस करूंगी।’

[@ स्वामी ने की सारी हदें पार, घर के किचन में की ये घिनौनी हरकत ]

इस मौके पर श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे। दोनों एक्टर्स अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओके जानू’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे।

[@ Pics: कपिल to भारती के पास हैं ये गाड़ियां]

स्टार्स और शो के जजिस ने मिलकर दित्या को ट्रॉफी दी। विजेता अपने घर 15 लाख रुपए, स्मार्ट फोन और पतंजलि से एक लाख का गिफ्ट हैंपर लेकर गई। दित्या की जीत से खुश होकर शिल्पा ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि बच्ची की मेहनत रंग लाई। मैं अब शो के बच्चों को मिस करूंगी, जिनके साथ मेरा एक बॉन्ड विकसित हो गया है। तीन महीनों तक इन बच्चों ने अपना दिल और आत्मा परफॉर्मेंस में डाल दी। हमारे बीच एक रिश्ता विकसित हो गया है और आज रात के बाद मैं उसे मिस करूंगी। मैं इन सभी को उनकी अच्छी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दूंगी। हिप हॉप में ट्रेंड हो चुकी दित्या अपना एक इंस्टीट्यूट खोलने वाली हैं। जहां वो अपनी उम्र के बच्चों को डांस सिखाएंगी।

[@ यह टीवी एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस!]