शिवसेना ने नोटबंदी को बताया बेमतलब

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 दिसम्बर 2016, 09:29 AM (IST)

मुंबई। शिवसेना ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। शनिवार को एक समारोह को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार की ओर से लिए गए फैसले पर ही सवाल उठा दिए।

उद्धव ने कहा कि केंद्र के नोटबंदी का मूल उद्देश्य पूरा नहीं हुआ क्योंकि लोग बैंक की कतारों में मर रहे हैं और आतंकवादियों का हमला अब भी जारी है।

शिवसेना प्रमुख ने आगे कहा कि जवानों ने दुश्मन की गोलियों का सामना किया और देश की सेवा की लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें अपना धन नहीं मिल पा रहा है, ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब वे खुद की गोलियों से मर रहे हैं।

इंदिरा गांधी के नोटबंदी को लागू न किए जाने पर पीएम मोदी के बयान पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि 1978 में मोरारजी देसाई ने नोटबंदी का फैसला लिया था लेकिन उसके बावजूद तब इकॉनमी बेहतर क्यों नहीं हुई थी?



[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]

उद्धव ठाकरे ने कहा कि नोटबंदी की घोषणा करते हुए बीजेपी ने कहा था कि इससे आतंकवादी हमले खत्म हो जाएंगे लेकिन क्या यह हुआ? हमारे जवान पहले की तरह शहीद हो रहे हैं।

[@ 13 हजार कमाने वाले लाइनमैन नंदू के खाते में 13 करोड़ रूपए]