क्या क्या रखें पर्स में

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 01 सितम्बर 2017, 10:47 AM (IST)

अक्सर ल़डकियों को हमेशा अपने पास पर्स रखने की आदत होती हैं। उन्हें कही भी जाना हो उनका पर्स हमेशा उनके साथ रहता हैं लेकिन कुछ चीज़ें ऎसी हैं जो हमेशा आपके पर्स में होनी चाहिए क्योंकि कभी भी आपको किसी भी चीज़ की ज़रूरत प़ड सकती हैं। एक महिला होने के नाते आपके पर्स में क्या क्या चीज़ें होनी चाहिए आज हम आपको बता रहे हैं।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

छोटा शीशा
पर्स एक ऎसी चीज़ हैं जिसमें आप अपनी आवश्यकताओं की बहुत सारी चीज़े रख सकती हैं। महिलाओं को सजने सवरने का कुछ ज्यादा ही Craze होता हैं तो यदि आपको भी ऎसा शौक हैं तो हमेशा अपने पर्स में एक काँच रखें जिसकी मदद से आप आसानी से कही पे भी तैयार हो सकती हैं। इसके अलावा कभी कभी आपकी आँख में कुछ गिर जाए तो उसके लिए भी काँच आपकी बहुत मदद करता हैं।

Cash
आजकल पर्स में से पैसे निकलने के बहुत सारे केस रोजाना सामने आते हैं। मगर फिर भी आप कुछ नकद राशि अपने साथ हमेशा रखें पता नही कब आपको इसकी ज़रूरत प़ड जाएँ। आजकल तकनीकी दुनिया में सबके पास ATM व डेबिट कार्ड मिल जाते हैं मगर बहुत बार ऎसा होता हैं की आपको ATM की फेसिलिटी नही मिल पाती हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना प़डता हैं। ऎसी दुविधा से बचने के लिए आप हमेशा थो़डी राशि अपने साथ नकद रखें।

Moisturizer
सर्दी के मौसम में हाथ पैर बहुत ही जल्दी रूखे प़ड जाते हैं और आपकी त्वचा भी खिचने लगती हैं। ऎसी समस्या से बचने के लिए आप हमेशा अपने पर्स में कोई Cream या फिर लोशन रखें जिससे आपकी त्वचा रूखी नही दिखें।

Sainatry Pads
Sainatry पैड एक ऎसी चीज़ हैं जो हर महिला की ज़रूरत हैं और आपको अचानक कभी भी इसकी ज़रूरत प़ड सकती है। तो ध्यान रखें हमेशा अपने पर्स में इन्हें रखना ना भूलें इन्हें रखने से आपकी आधी परेशानी  ख़त्म हो जाएगी नही तो हर वक़्त आपको इसकी चिंता लगी रहती हैं।

बैड एड्स
रोजाना आप बस में या अपनी ग़ाडी से सफ़र करती हैं और बहुत बार आपको छोटी मोटी चोट आ जाती हैं तो अपनी छोटी मोटी चोटों से बचने के लिए हमेशा अपने साथ कुछ बैड एड्स ,Anti Septics रखें, हो सकता हैं कभी रास्ते में कोई चोट आ जायें या फिर आपके किसी साथी को तो यदि आपके पास ऎसी चीज़ होगी तो आप दूसरों की मदद भी कर सकती हैं।

Snacks
बहुत बार ऎसा होता हैं आप किसी लंबे सफ़र के लिए जा रहे हों और रास्ते में कुछ भी खाने को ना मिले तो पहले से ही अपने पर्स कुछ Healthy Snacks रखें जिससे की भूख लगने पर आप खा सकें। क्योंकि ज्यादा देर तक भूखा रहना भी आपके लिए नुक़सानदायक हो सकता हैं।

लिपस्टिक व Lip gloss
ल़डकियों को Make-up करना बहुत ज्यादा ही पसंद होता हैं इसके लिए आप हमेशा अपने पर्स में काजल, लिपस्टिक ,Eyelinear रखें हो सकता हैं आपको कभी भी इनकी ज़रूरत प़ड जाएँ। लिपस्टिक चेहरे के लुक को बदलने के लिए अकेले ही काफ़ी होती तो यदि अचानक कही से भी आपको रेडी होने की ज़रूरत हो तो आप आसानी से हो सकती हैं।

डियोडरेंट
यदि आप ऑफीस जाती हैं पूरे दिनभर में परेशान हो जाती हैं ऎसे में आप डियो लगाकर अपने आप को फ्रेश महसूस कर सकती हैं। अपने आप को फ्रेश रखने के लिए हमेशा अपने पर्स में एक छोटा से डियो रखें।

टिश्यू पेपर
टिश्यू पेपर एक बहुत महत्वपूर्ण चीज़ हैं। यदि आप कही पर भी खाना खा रहें हैं या फिर चेहरा सॉफ करना हैं तो टिश्यू पेपर बहुत काम आता हैं। टिश्यू पेपर सफाई को भी मेनटेन करता हैं जिससे आपको देखकर दूसरे भी प्रभावित होंगें।