खतरनाक बीमारियों से पाना है निजात तो धारण करें ये रत्न

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 30 सितम्बर 2017, 1:18 PM (IST)

रत्नों का महत्व ज्योतिष की दुनिया में बहुत ज्यादा है। कई शोधकर्ताओं का मानना है कि आपकी कुंडली के बहुत से दोष केवल रत्न धारण करने से ही मिट सकते हैं, इसके साथ ही इनके धारण करने से स्वास्थ्य लाभ भी मिलते है। उल्टे सीधे खान पान की वजह से लोग कई तरह की बिमारियों से ग्रस्त रहते है। लेकिन अब इसका उपचार भी मिल गया है। बहुत ज्याद दवा आदि का सेवन नहीं करना पड़ेगा बस आप मात्र रत्न धारण करने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

अमल करना है जरूरी
यूं तो कई बार आपको आपके परिवारवालों या फिर किसी ज्योतिष ने रत्न धारण करने की सलाह दी होगी, पर अगर आप स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो अब वक्त है उनके सुझावों और सलाहों पर अमल करने का, क्योंकि उनके सुझाव आपके स्वस्थ जीवन से जुड़ी बहुत सी परेशानियों के समाधान का जरिया बन सकते हैं।

किरणें और ऊर्जाएं
रत्नों से निकलने वाली किरणें और ऊर्जाएं आपके पूरे शरीर पर अपना प्रभाव छोड़ती हैं, ये प्रभाव अलग-अलग रत्नों की किरणों का अलग-अलग होता है। आइए जानते हैं कौन सा रत्न धारण करना आपके स्वास्थ्य से जुड़ी किस समस्या निजात पाया जा सकता है।


[@ इन दिशाओं में करोगे काम तो हर काम होगा हिट]

माणिक्य
माणिक्य रत्न सिंह राशि वालों में यह रत्न कुंडली में सूर्य से जुड़े दोषों को दूर करता है। कुंडली में सूर्य की स्थिति कैसी है, उसके आधार पर माणिक्य धारण किया जाता है। इसके अलावा यह सिर, हृदय, पेट और नेत्रों को प्रभावित करता है।

मधुमेह की बीमारी
अगर किसी व्यक्ति को ब्लड प्रेशर या मधुमेह की समस्या है तो ऐसे हालातों में यह रत्न फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा पीठ दर्द, कान से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी इस रत्न को धारण कर किया जा सकता है।


[@ शरीर के चिन्हों (सामुद्रिक लक्षणों) से जानें स्त्रीयों की विशेषता]

नीलम
कुंभ और मकर राशि वालों के लिए यह रत्न शनि के प्रभाव को कम करता है। इस रत्न को धारण करने से दाम्पत्य सुख में तो बढ़ोत्तरी होती ही है साथ ही साथ ट्यूमर, जोड़ों के दर्द, घाव में सड़न होना, सांस या अंडकोष से जुड़ी बीमारियों को सुलझाता है।

[@ बनानी है बिगड़ी किस्मत तो ऐसे करें शिवजी की पूजा ]