भारतीय टेनिस को लेकर इस बात से हैरान हैं बेकर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 दिसम्बर 2016, 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली। महज 17 साल की उम्र में विबंलडन का खिताब जीतकर दुनिया को हैरत में डालने वाले जर्मनी के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बोरिस बेकर का कहना है कि भारत में बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन शीर्ष खिलाडिय़ों में इस देश की मौजूदगी क्यों नहीं है इस पर उन्हें हैरानी है। बोरिस ने शुक्रवार को खेल उत्पाद बनाने वाली कंपनी प्यूमा द्वारा बनाए गए बोरिस बेकर शूज कलेक्शन के उद्घाटन मौके पर यह बात कही।

बेकर ने कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए भारतीय टेनिस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे भारत में काफी प्रतिभा दिखाई देती है। यहां हजारों नए खिलाड़ी हैं। अतीत में भी इस देश में कई शानदार खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन युवा प्रतिभा ज्यादा आगे आती नहीं दिख रही है। इस देश में अच्छी प्रतिभा है। टेनिस यहां बेहद लोकप्रिय है। मुझे नहीं पता कि क्यों इस देश का कोई खिलाड़ी शीर्ष-10 पुरुष रैंकिंग में नहीं है।

[@ वार्नर ने जमाया शतक, सिर्फ 2 भारतीय दिग्गजों से पीछे, देखें टॉप-10]

बेकर तीन साल तक पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक के कोच रहे हैं। हाल ही में इन दोनों ने अपनी राहें अलग की हैं। अपने और जोकोविक के अलगाव के बारे में बेकर ने कहा कि हमने एक साथ काफी अच्छा समय बिताया है। हमने कई खिताब जीते हैं और काफी सफल भी रहे, लेकिन कोई भी चीज अंत तक नहीं रहती।

[@ इन दो भारतीय दिग्गजों के साथ जुडा विराट कोहली का नाम, देखें टॉप-10]

वे अब मेरे बाद भी आगे बढ़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे ज्यादा से ज्यादा खिताब जीतें। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी बेकर की अपने समय इवान लेंडल और स्टीफन एडबर्ग के साथ हमेशा कड़ी प्रतिस्पर्धा रहती थी। इन दोनों खिलाडिय़ों के बारे में पूछने पर बेकर ने कहा कि दोनों की अलग-अलग तकनीक थी और ये दोनों मुझे अलग-अलग तरह की चुनौतियां पेश करते थे।

बार्सिलोना ओपन में हिस्सा लेगा यह स्टार खिलाड़ी


[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]

बार्सिलोना। विश्व की आठवीं वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम अगले साल 22 से 30 अप्रैल तक चलने वाले बार्सिलोना ओपन में हिस्सा लेंगे। वे इस टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले शीर्ष-10 में शामिल तीसरे खिलाड़ी हैं। थीम के अलावा पांचवीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी और नौवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल भी इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे। विश्व की 21वीं प्राप्त स्पेन के डेविड फेरर और चार बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके अमेरिका के जैक सोक भी बार्सिलोना ओपन में हिस्सा लेंगे।

(IANS)

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]