दलित हत्याओं को हिंसा फैलाने का हथियार नहीं बनने दें सरकार: शिवसेना

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 नवम्बर 2014, 4:53 PM (IST)

मुंबई। जावखेडा गांव में एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या को शिवसेना ने "वीभत्स" और "अमानवीय" करार दिया है। इसी के साथ पार्टी ने कहा कि भाजपा की नयी सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि "स्वार्थी" नेता और नक्सली हिंसा को फैलाने के लिए इस स्थिति का फायदा ना उठा पाएं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र "सामना" के संपादकीय में कहा, "इन हत्याओं के परिणामस्वरूप एक तरफ लोगों के बीच बहुत ज्यादा गुस्सा है और दूसरी तरफ नक्सलियों ने एक बार फिर से धमकी देना शुरू कर दिया है। पूर्व गृहमंत्री आरआर पाटिल ने पहली बार इस नक्सल संबंध पर प्रकाश डाला था।

नयी सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जावखेडा हत्याकांड स्वार्थी नेताओं और नक्सलियों के लिए हिंसा फैलाने का एक हथियार नहीं बने।" इसमें कहा गया है कि नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस वीभत्स और अमानवीय कार्य के दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए। शिवसेना ने कहा, "यह बात सही है कि फडणवीस ने अभी हाल में राज्य की बागडोर संभाली है। इन हत्याओं ने लोगों को भावानात्मक रूप से प्रभावित किया है। यह बहुत ही आवश्यक है कि उनकी सरकार तुरंत कडे कदम उठाए। इस अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए।"