विरोध का नया अंदाज, भारत में पहली बार आज किसिंग फेस्टिवल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 नवम्बर 2014, 11:19 AM (IST)

मुंबई। विदेशों की तर्ज पर भारत में पहली बार आज किसंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि छात्र-छात्राओं ने पहली बार विरोध का नया तरीका अख्तीयार किया है। राजनितिक दलों की मोरल पुलिसिंग के विरोध में आईआईटी कैंपस में आज शाम साढे पांच बजे मास किसिंग का आयोजन किया जाएगा। वहीं, कोçच्चा में भी किसिंग फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। इस तरह के पहले ऎसे आयोजन को किस ऑफ लव का नाम दिया गया है।
आयोजक फ्री थिंकर्स नाम के फेसबुक यूजर्स ग्रुप को उम्मीद है कि इस इवेंट में तकरीबन 700 से 1000 लोग भाग लेंगे। कोçच्चा में रविवार शाम 5 बजे स्थानीय मरीन ड्राइव ग्राउंड पर होगा। गौरतलब है कि इस आयोजन को रोकने के लिए कुछ हिंदू और छात्र संगठनों ने याचिकाएं भी दायर कीं, लेकिन केरल हाईकोर्ट ने ऎसे किसी भी आदेश से खुद को अलग कर लिया।
 केरल हाईकोर्ट ने प्रोग्राम में हस्तक्षेप से ही मना कर दिया। विरोध में एर्नाकुलम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज के छात्र और तिरूवनंतपुरम के श्रीसत्य साईं ऑर्फनेज ट्रस्ट था। याचिकाओं में कहा गया था कि यह कार्यक्रम केरल पुलिस एक्ट, आईपीसी के प्रावधानों और भारतीय संस्कृति के भी खिलाफ है। लेकिन सरकार ने कोर्ट को बताया कि कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। कार्यक्रम में कोई अवैध गतिविधि होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद एक्टिंग चीफ जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एएम शफीक की बेंच ने याचिकाएं खारिज कर दीं।