पूरी वर्दी नहीं मिलने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 11:39 PM (IST)

बठिंडा। सरकारी आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल केनाल काॅलोनी बठिंडा के छात्र छात्राओं ने घटिया वर्दी देने और पूरी वर्दी नहीं देने के विरोध में शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। अभिभावकों और स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के चलते पुलिस मौके पर पहुंची और समझाईश कर प्रदर्शन शांत कराया। लोगों का कहना था कि स्कूल की ओर से जो वर्दी दी गई है। वो फटी हुई है और इसमें हेराफेरी करने के लक्षण साफ दिखाई दे रहे हैं।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]