विजिलेंस और डीपीआई के फर्जी अधिकारी चढ़े पुलिस के हत्थे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 11:10 PM (IST)

फाजिल्का। पुलिस ने शिक्षा विभाग के डीपीआई और विजिलेंस विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में छापा मारने आए चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नीली बत्ती लगी एक गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार इनकी ओर से रेड करने के दौरान विभागीय कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारियों नेबताया कि सरकार ने कुछ समय पहले सीनियर लैब असिस्टेंट की कुछ नौकरियां निकाली थी। जिसके बाद फाजिल्का जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 4 लोगों द्वारा अपॉइंटमेंट लेटर लेकर जॉइनिंग के लिए फाइल जमा करवाई थी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने इस पर ओब्जेक्शन लगाया था। जिसके कुछ दिन बीतने के बाद फाजिल्का जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 4 लोगों की टीम ने चंडीगढ़ शिक्षा विभाग और विजिलेंस के अधिकारी बनकर रेड की। कार्यालय के कर्मचारियों को रेड करने वाली टीम के अधिकारियों पर शक हुआ और उन्होंने उनसे पहचान पत्र मांगे। लेकिन ये नकली अफसर कोई भी पहचान पत्र ना दिखा सके और जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसपर पुलिस ने मौके पर आकर इन चारों युवकों को नीली बत्ती लगी गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। जिसके बाद पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]