यूपीआरएमएसए ने अजमेर मंडल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 10:47 PM (IST)

अजमेर। नेशनल फैडरेशन ऑफ इंडिया रेलवे के आह्वान पर उत्तर पश्चिमी रेलवे मजदूर संघ ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में संपूर्ण अजमेर मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी।

उत्तर पश्चिमी रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने संपूर्ण अजमेर मंडल पर विरोध प्रदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद सरकार ने कमेटी बनाकर कर्मचारियों के विभिन्न भत्तों को लागू करने की बात कही थी, लेकिन 6 माह बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं मंडल सचिव एसआई जैकब ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों की समिति द्वारा जेसीए के साथ किए समझौते का भी सरकार पालन नहीं कर रही, ऐसी स्थति में प्रदर्शन के सिवा कर्मचारियों के पास और कोई विकल्प नहीं है।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]