विश्वविद्यालय में बनेगी शूटिंग रेंज, कुलपति ने किया शिलान्यास

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 10:03 PM (IST)

कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 5.48 करोड़ की लागत से शूटिंग रेंज व करीब 3 करोड की लागत से खिलाडिय़ों के लिए स्पोर्टस हास्टल बनेगा। अगले दो वर्ष में बनकर तैयार होने वाली इन खेल सुविधाओं से विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर सकेगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्पोर्टस ग्रांउड में शूटिंग रेंज व जिम्रेजि़यम हॉल के नज़दीक स्पोर्टस हॉस्टल के भवनों का शिलान्यास किया। 1362 वर्गमीटर में दो मंजिला बनने वाला यह शूटिंग रेंज लगभग 18 महीने की अवधि में तैयार किया जाएगा जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर 40 शूटिंग रेज पिस्टल, लाकर रूम की सुविधा, 2 प्लेयर लांज, महिला, पुरूष व दिव्यांग के लिए शौचालय व 200 दर्शकों के लिए दर्शक दीर्घा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सभी सुविधाएं प्रथम तल पर भी उपलब्ध होंगी। 298.45 लाख रूपये की लागत से बनने वाला तीन मंजिला स्पोर्टस हॉस्टल लगभग एक वर्ष की अवधि में तैयार किया जाएगा जिसमें ग्राउंड फलोर पर किचन एवं मैस की सुविधा, टीवी रूम, वार्डन आफिस, विजिटर रूम, मेडिकल रूम, महिला, पुरूष व दिव्यांग के लिए शौचालय होगा। प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर 14 कमरे एवं महिला, पुरूष व दिव्यांग के लिए शौचालय बनाए जाएंगे। इस अवसर पर कुलपति डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा ने कहा कि बनने वाले नए भवनों में रैम्प, लिफ्ट एवं दिव्यांगों के लिए भी सुविधाओं उपलब्ध करवाई जाएं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रवीण कुमार सैनी, प्रो. सीआर ड्रोलिया, प्रो. आरके मोदगिल, डॉ एसी राणा, प्रो. अजमेर मलिक, प्रो. रजनीश शर्मा, कुटा प्रधान डॉ संजीव शर्मा, सचिव डॉ. महाबीर रंगा, प्रो. वीके गुप्ता, प्रो. डीएस राणा, उप-प्रधान डॉ हरिओम फुलिया, डॉ दीपक राय, डॉ हुकम सिंह, डॉ हरजीत सिंह, पंकज गुप्ता, डॉ डीएस काला, डॉ राजेश सोबती, डॉ जयवीर सिंह, एक्सईन पृथ्वी सिंह सैनी, टैक्रिकल एडवाईज़र एसआर अग्रवाल, कुलपति के ओएसडी रवि थापा, कुलसचिव के पीएस राजकुमार सरदाना सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]