राज्य स्तरीय वीर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 9:08 PM (IST)

बिलासपुर। बरठीं के खरोटा मंदिर निकट अलफा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय वीर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका आयोजन पूर्व सैनिक कल्याण समिति तथा बेटियां फाऊंडेशन के तत्वावधान में किया गया। इस समारोह का मुख्य उददेश्य 45वां भारत पाकिस्तान युद्ध विजय दिवस को मनाना था। समारोह में अलफा पब्लिक स्कूल के बच्चों के एक से बढ़कर एक देश भक्ति से भरे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनकी वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों व अन्यों ने काफी प्रशंसा की।
इस समारोह में हिमाचल के डीजीपी संजय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं बेटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. ज्योत्सना जैन, विधायक आरआर कौंडल तथा परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे। अपने संबोधन में मुख्यातिथि डीजीपी संजय कुमार ने वीर सैनिकों की प्रशंसा की और कहा कि देश की सीमाओं पर पहरा देने वाले वीर सैनिकों को वे नमन करते हैं। उन्होंने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हिमाचल वीरों की भूमि है, क्योंकि इस भूमि से ऐसे कई सैनिक निकले है जिन्होंने अपने अदमय साहस को दिखाते हुए अपने प्राण देश की रक्षा के लिए त्यागें हैं।

[@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]