दीवाली के अवसर पर चमकाऎ अपने गहनो को

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 अक्टूबर 2017, 2:16 PM (IST)

दीवाली आने वाली हैं और हर किसी महिला को गहने पहनने का एक Craze रहता हैं। ऎसे तो हम घर पर गहने पहन कर बैठ नही सकते हैं, मगर किसी खास अवसर पर गहने पहनना अच्छा लगता हैं और आप सुंदर भी दिखते हैं। आपके पास बहुत सारे गहने होंगे, मगर रोजाना काम में नही लेने की वजह से गहनो की चमक थो़डी कम हो जाती हैं और पुराने से लगने लगते हैं।
तो आइए आज हम आपको कुछ ऎसे उपाय बताते हैं जिनकी सहायता से आप अपने गहनो को नये बना सकती हैं।

चाँदी के गहने

आपने देखा होगा अक्सर चाँदी रखी हुई काली हो जाती हैं, और उसके बाद उसे पहनने का मन नही करता हैं। दीवाली के अवसर पर अक्सर धन तेरस के दिन गहने पहनने का चलन हैं, और महिलायें इस दिन चाँदी खरीदना ओर पहनना पसंद करती हैं। अगर आपके पास चाँदी के गहने है,और वो काले हो गये हैं तो कोई परेशानी की बात नही हैं । चाँदी के गहनो को चमकाने के लिए कुछ बूँद डिश सोप थो़डे गर्म पानी में मिलायें, और एक कप़डा लेकर इस पानी में डुबोयें और फिर चाँदी के गहनो को हल्के हाथ से कप़डे से सॉफ करें, ऎसा करने से चाँदी वापस सफेद हो जाएगी। और अगर ज्यादा काली हो गयी हैं तो इस मिश्रण में थोडा से बेकिंग पाउडर मिला लें, और फिर चाँदी के गहनो को सॉफ करें और देखे आप के गहने किस तरह चमक जाएँगे।

मोती के गहने

मोती के गहने बहुत जल्दी फीके प़ड जाते हैं और उनका रंग भी हल्का हो जाता हैं। जिसकी वजह से पहनने पर पुराने लगने लग जाते हैं। यदि आप अपने मोती के गहनो को दीवाली के अवसर पर पहनने के बारे में सोच रही है,  और उनका रंग हल्का हो गया हैं तो कोई दिक्कत वाली बात नही हैं। आप अपने गहनो को घर पर आसानी से वापस नये जैसे बना सकती हैं। अपने गहनो को चमकाने के लिए छोटे ब्रश को गरम पानी और थो़डे शòमपू में डुबोयें और अब इस भीगे हुए ब्रश से हर मोती को हल्के हाथो से सॉफ करें। इसके बाद साफ पानी में एक मुलायम कप़डा डुबोयें और इस कप़डे से मोती को साफ कर दें।

सोने के गहने

 रोजाना पहने जानी वाली अंगूठियाँ, चूड़ियाँ अपनी चमक खो देती हैं। घर मे महिलायें सोने के क़डे व चूड़ियाँ रोजाना पहनती हैं। मगर रोजाना पहनने के कारण घर के कामों में इनका रंग फीका प़ड जाता हैं और गहनो की चमक कम हो जाती हैं। आपने देखा होगा गले में पहने जाने वाली सोने की चैन 24 घंटे पहने रहने की वजह से अपनी चमक खो देती हैं और पुरानी सी लगने लगती हैं। सोने के गहने को साफ करने के लिए अब आपको सुनार के पास जाने की ज़रूरत नही हैं आप अपने घर पर खुद भी इन्हे आसानी से चमका सकती हैं।

अपने सोने के गहनो को साफ करने के लिए एक छोटे कटोरे में थोडा सा क्लब सोडा डालें और उसी में कुछ बूंदे डिश सोप Liquid की मिला दें। अब आपके किसी भी सोने के गहने को एक छलनी पर रखें और इस छलनी को कटोरे पर ऎसे रखे कि सोने के गहने डूबे रहें और 5 से 10 मिनिट तक इन्हे इस मिश्रण में डूबे रहने दें। अब सारे गहनो को बाहर निकाल कर उन्हे किसी पुराने ब्रश से हल्के हाथ से साफ करें। इसके बाद इन्हे साफ अपनी से अच्छे से धो लें। सूखे कप़डे से इन्हे साफ करें और देखे किस तारह आपके गहने वापस बिल्कुल नये हो जाएँगे और इस दीवाली आप अपने गहनो को आसानी से पहनें।