हिमाचल की बशू टीम महाराष्ट्र रवाना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 8:52 PM (IST)

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की बशूू टीम अपना दमखम दिखाने के लिये महाराष्ट्र के पूना में होने जा रही 16वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये रवाना हो गई है । बिलासपुर के डीसी रूगवेद ठाकुर ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने हिमाचल टीम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई और प्रदेश के लिये मैडल हासिल करने की शुभ कामनाएं दी।
टीम आगामी 19 से 23 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी और अपनी प्रतिभा के जलवे दिखायेगी। टीम में महिला व पुरूषों की टीमें शामिल हैं। बशूू आत्मरक्षा से जुडी हुई एक नई विधा है जिसमें मार्शल आर्टस, जूडो कराटे, कुंगफू, ताईकवांडों जैसे खेलों का समावेश है और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर यह खेल प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है । इस अवसर पर राज्य संघ के महासचिव टीएन आजाद, जिला बिलासपुर संघ प्रधान नंदलाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष शिवपाल मनहंस सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।

[@ ऐसा क्या हुआ कि पुलिसकर्मी लगा रहे एमडीएम अस्पताल में झाड़ू]