राहुल का मोदी पर हमला,कहा-1% लोगों को दे दिया देश का 60%धन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 8:57 PM (IST)

पणजी। दिल्ली में शुक्रवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से मिल किसानों की कर्जमाफी का ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शाम को गोवा पहुंचे और एक चुनावी रैली में पीएम पर खूब बरसे। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी कालेधन या भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग नहीं है, बल्कि ये देश के 99 प्रतिशत ईमानदार लोगों और अर्थव्यवस्था पर हमला है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को बांट दिया है। एक तरफ एक प्रतिशत अति अमीर लोग हैं तो दूसरी ओर 99 प्रतिशत जनता। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ढाई साल में एक प्रतिशत लोगों को हिंदुस्तान का 60 प्रतिशत धन दिलवा दिया। केवल 50 परिवारों के पास हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा धन है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वही लोग मोदी जी के साथ कभी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, अमेरिका जाते हैं, हवाई जहाज में बैठते हैं और बडी-बडी डील कर रहे हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा,कांग्रेस देश से भ्रष्टाचार मिटाना चाहती है। अगर मोदी सरकार काले धन के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती है तो संसद में उन लोगों का नाम क्यों नहीं बताती जिनके स्विस बैंकों में पैसे हैं। राहुल ने कहा कि सारा काला धन कैश में नहीं है और सारा कैश काला धन नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 6 प्रतिशत काला धन कैश में है जबकि 94 प्रतिशत काला धन रियल एस्टेट, सोने और विदेशी बैंकों में हैं।

[@ ऐसा क्या हुआ कि पुलिसकर्मी लगा रहे एमडीएम अस्पताल में झाड़ू]


कर्जमाफ, बिजली हाफ,उत्पादन का वाजिब दाम...

राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों पर अत्याचार किए, जबकि हमने किसानों की लडाई लडी। उन्होंने कहा कि किसान 3 चीज मांग रहे हैं-कर्जमाफ, बिजली हाफ और उत्पादन का वाजिब दाम। पंजाब में हर रोज एक किसान आत्महत्या कर रहा है।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]


किसानों से जमीनें छीनने की कोशिश...

जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर राहुल ने मोदी सरकार की खिंचाई की। उन्होंने कहा कहा कि मोदी ने किसानों की बात नहीं सुनी, उल्टे किसानों से जमीन छीनने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 3 बार किसानों से जमीन छीनने की कोशिश की। पहले लोकसभा, राज्यसभा में कोशिश की लेकिन जब कामयाब नहीं हुई तो मोदी सरकार 3 बार ऑर्डिनेंस लाई। राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ में बीजेपी सरकारें आदिवासियों से जल, जंगल जमीन छीन रही हैं। विरोध करने वाले आदिवासियों को मार गिराती हैं। उन्होंने गोवा की बीजेपी सरकार पर माइनिंग माफिया को शह देने का आरोप भी लगाया।

[@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]