रैडक्रॉस मेले के दौरान होगा डॉग शो का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 8:21 PM (IST)

बिलासपुर। जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेला 18 दिसम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान पशु पालन विभाग द्वारा डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक पशु स्वास्थ्य प्रजनन बिलासपुर डा. सुरेन्द्र कुमार कपिल ने सभी पशु पालकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने डॉग को इस डॉग शो में लाएं। उन्होंने बताया कि जो भी लोग डॉग शो में भाग लेंगे उन्हें विभाग की ओर से एंटीरेबिज टीका लगाया जाएगा व एक गिफट भी दिया जाएगा। डा. कपिल ने बताया कि इस डॉग शो में भाग लेने हेतू पंजीकरण शुल्क 100 रूपए प्रति डॉग रखा गया है। उन्होंने बताया कि डॉग शो में भाग लेने वाले पशु पालक अपने डॉग का पंजीकरण नजदीकी पशु चिकित्सालय मे जाकर या फिर मेले के दौरान 18 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 10 बजे तक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले डॉग के मालिकों को मोमैंटो प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

[@ चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद]