किसानों को पानी नहीं मिला तो होगा प्रदर्शन: विधायक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 8:10 PM (IST)

धौलपुर। जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने शुक्रवार को नहरों दौरा कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने पर विभाग के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाईं। विधायक मलिंगा ने कहा कि अगर पांच दिन में पानी मुहैया नहीं हुआ तो प्रशासन के खिलाफ नहर पर ही किसानों को साथ लेकर धरना दिया जाएगा। पावर्ती बांध से नहर में पानी रिलीज किये हुए एक माह हो चुका है। लेकिन सैपऊ उपखण्ड के दो दर्जन से अधिक गांव अभी भी पानी की आस लगाए बैठे है। जिससे सरसो,आलू और गेंहू की फसल कमजोर होने लगी है। विधायक ने दो दिन पूर्व जिला कलक्टर शुचि त्यागी को भी ज्ञापन देकर किसानों को समय रहते पानी दिलाने की मांग की थी। लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा किसानों को पानी उपलब्ध कराने के कोई भी प्रभावी कदम नही उठाये गए। विधायक ने बताया कि भगोरा हैड से जाने वाली नहर में पानी नही छोड़े जाने से किसानों की सरसों और गेंहू के फसल सूखने के कगार पर पहुँच रही है। विभाग के जिम्मेदार महज खानपूर्ति कर चले जाते जिससे किसानों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। विधायक ने सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि पांच दिन के अंदर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हुआ तो नहर पर ही किसानों को साथ लेकर धरना दिया जाएगा।

[@ चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद]