इमीग्रेशन कारोबारी नीना शर्मा को मिली 2 साल कैद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 8:14 PM (IST)

मोहाली। किसी समय मोहाली में इमीग्रेशन धोखाधड़ी करने के आरोपों से चर्चा में आई महिला एजेंट नीना शर्मा को शुक्रवार को मोहाली की एक अदालत ने एक मामले में सजा सुना दी। कोर्ट ने महिला एजेंट नीना शर्मा को दो साल दस माह कैद की सजा सुनाई है। नीना ने बताया कि मोहाली पुलिस ने उन पर 80 मामले दर्ज किए थे। जिनमें से 70 मामलों में वह बरी हो चुकी है। जो सजा बाकी मामलो में उनको हुई है। उसके अलावा वह 2 साल 22 महीने की सजा पहले ही काट चुकी है। अब उन्होंने रिहा होने के लिए आवेदन किया था। जो मंजूर हो गया है।

[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]

अब कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद वो खुले आसमान के नीचे होगी। फिलहाल नीना को वापस रुपनगर जेल भेज दिया गया है।

[@ चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद]