लावारिस हालत में मिली बालिका, बाद में परिजन भी मिले

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 7:58 PM (IST)

भरतपुर। रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को तीन साल की बालिका लावारिस हालत में मिली। आरपीएफ पुलिस ने उसके परिजनों को तलाश किया। परिजन नहीं मिलने पर आरपीएफ ने बच्ची को चाइल्ड लाइन संस्था को सौंप दिया।

संस्था निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ थाना से चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर सुरेश चंद शर्मा के मोबाइल पर रेलवे स्टेशन की पूछताछ खिडक़ी के पास करीब 3 साल की बालिका मिलने की सूचना मिली। इस पर सुरेश चंद शर्मा व टीम मैंबर विमलेश आरपीएफ थाना पहुंचे और बालिका को चाइल्ड लाइन ऑफिस ले आए। बालिका कुछ भी नहीं बता पा रही थी। कुछ देर बाद बालिका के परिजन बच्ची को तलाशते हुए चाइल्ड लाइन ऑफिस आ गए। बालिका ने अपने परिजनों को पहचान लिया।

परिजनों ने बताया कि वे तूफानी मोहल्ला में रहते हैं। बालिका का नाम सोना, पिता का नाम पे्रम और मां का नाम श्रीमती दुर्गेश है। बालिका के पापा ऑटो चलाते हैं, इसलिए वह प्रात: ही अपने पापा के पीछे चली गई और किसी को भी पता नहीं चला। इसलिए बालिका रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा और समिति के आदेश पर ही परिजनों को सौंपा जाएगा। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम मैंबर बालकृष्ण शर्मा, प्रेमराज, फतेहसिंह, विमलेश एवं वालेंटियर अनीता सिंह आदि मौजूद थे।

[@ चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद]