भांजे ने ही लूटे थे मामी के 94 हजार रुपए

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 7:59 PM (IST)

सोनीपत। घर का भेदी लंका ढ़हाये ये कहावत महिला से लूट की घटना को अंजाम देने वाले भांजे पर सटीक बैठती है। बुधवार को बहालगढ़ रोड पर महिला के साथ हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपित ऋषि को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को पुलिस ने देवड़ू रोड और रोहट गांव की सीमा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित युवक ऋषि महिला का भांजा है। उसी ने अपने दोस्तों के साथ लूट की साजिश रची थी। मुख्य साजिश कर्ता ऋषि निवासी रहमाणा गांव का रहने वाला है। वहीं आरोपित दीपू, नसीम निवासी हरिनगर कालोनी गोपालपुर खरखौदा के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपित युवकों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस ने लूटी गई नकदी को बरामद कर लिया है। यह था मामलानजफगढ़ दिल्ली निवासी डिंपी ने शिकायत देकर बताया था कि उसका मायका गावं झरोठ में है। वह अपने पति के साथ नजफगढ़ में रहती है। बुधवार को व अपने भतीजे के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर अपनी ससुराल बुटाना गांव में जा रही थी। उसके बैग में तीन लाख रूपये की राशि थी। डिंपी ने बताया कि मोटर साइकिल सवार तीन युवकों ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। अचानक टक्कर लगने से उसका भतीजा मोटर साइकिल से नियंत्रण खो बैठा। जिस पर वह गिर गए। उनके गिरते ही मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उससे तीन लाख की नकदी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।लेकिन महिला ने शिकायत में बदलाव करते हुए बताया कि उसके बैग से 94 हजार रूपये ही छीने गये है। महिला ने बताया कि लूटी गई नकदी में दो-दो हजार के नये और सौ-सौ के नोट थे।सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि महिला ने पहले तीन लाख की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन बाद में सिर्फ 94 हजार रूपये लूटने की शिकायत दी है। लूट के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की घटना की साजिश शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से एक दिन के रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस ने आरोपित ऋषि के पास से 44 हजार रूपये और नसीम, दीपू से 25-25 हजार रूपये बरामद किये है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल को दीपू के घर से बरामद किया है।

[@ दहेज नहीं लाई तो माथे पर गुदवाया मेरा बाप चोर, शरीर पर गालियां]