उपमुख्यमंत्री ने रखा भोजपुर शुगर मिल को अपग्रेड करने का पत्थर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 7:32 PM (IST)

जालंधर। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को भोजपुर शुगर मिल को अपग्रेड करने की दिशा में प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा। ये शुगर मिल 102 करोड़ की लागत से तीन गुना तक अधिक अपग्रेड होगी और इससे 15 मेगावाट तक बिजली पैदा होगी। जिससे इस मिल की गन्ना कुचलने की क्षमता में बड़ी बढ़ोतरी होगी और इससे बिजली भी पैदा होगी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिल की क्षमता बढ़ने से आसपास के लोगों को भारी फायदा होगा और किसानों को दूर की मिलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इससे 15 मेगावाट बिजली भी पैदा होगी और इसमें से छह मेगावाट से मिल चलेगी और 9 मेगावाट बिजली को बेचा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस काम का टेंडर उस फर्म को दिया गया है। जिसे दुनिया की कई मीलों को अपग्रेड करने का तजूर्बा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मिल क्षमता 3 गुना बढ़ाई जा रही है। इसके तहत जहां पहले एक हजार क्विंटल गन्ने को कुचला जाता था। वहीं अब 30 हजार क्विंटल गन्ने को कुचला जाएगा।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]