बलधन किरमाण बनी खुले से शौचमुक्त पंचायत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 7:03 PM (IST)

झज्जर। ग्राम पंचायत दूबलधन किरमाण के सदस्यों व युवाओं ने लगातार खुले में शौच जाने वाले लोगों को रोकर व जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की कामयाबी हासिल की है।
स्वच्छ भारत -स्वस्थ भारत अभियान को सफल बनाकर किरमाण पंचायत ने खुल में शौचमुक्त गांवों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से दूबलधन ग्राम पंचायत किरमाण को खुले में शौचमुक्त गांव घोषित किया गया। सरपंच सुनीता देवी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। किरमाण सरपंच सुनीता देवी ने बताया कि ग्रामीणों की सहायता से लोगों को जागरूक करने पर पाने के हर परिवार ने शौचालय बनवा लिए है।

जल्द ही प्रशासन द्वारा एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि भी पंचायत को सौंप दी जाएगी। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में प्रधान रामफल, पंच पवन कुमार, पंच दोपाल सिंह, पंच राजेन्द्र, भगीरथ, सुभाष, राजेश कुमार, शिक्षक व आंगनवाड़ी वर्कर आदि ग्रामीणों का सहयोग रहा है।
इस उपलब्धि पर दूबलधन बिघ्याण सरपंच मास्टर महाबीर, घिक्याण सरपंच सोमबीर सिंह, पंच
दूबलधन धिक्याण पंचायत के पंच नवीन कौशिक ने बताया कि ग्राम पंचायत घिक्याण व बिघ्याण के सभी सदस्य सक्रिय रूप से गांव को खुले में शैाचमुक्त कराने के लिए लगातार प्रयत्न कर रहे हैं। जल्द ही दोनों ग्राम पंचायत खुले में शौचमुक्त वाली पंचायत बनेगी।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]