कांग्रेस और आप एक ही थैली के चट्टे-बट्टे-सुखबीर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 6:50 PM (IST)

एस ए एस नगर। मोहाली। पंजाब के शहरी विकास में एक और मील का पत्थर स्थापित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को अपनी किस्म के देश के पहले एयर कंडीशंड बस अड्डे का उद्घाटन कर दिया। उन्होंने स्थानीय फेज 6 में बाबा बंदा सिंह बहादर अंतरराज्यीय बस अड्डे को जनता को समर्पित कर दिया। साथ ही उन्होंने परिवहन भवन, परिवहन सेफ्टी भवन और एक्साइज एवं टैक्सेशन भवन का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण रूप से एसी बस अड्डे पर 300 करोड़ रुपए की लागत आई है। जहां अतिआधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जैसे कि वाई-फाई, एटीएम, ऑनलाइन टिकट आदि। उन्होंने कहा कि देश में अपनी किस्म का ये पहला बस अड्डा है। ये अंतरराष्ट्रीय बस अड्डों से किसी भी प्रकार से कम नहीं है। बादल ने कहा कि इस बस अड्डे के आरंभ हो जाने से ये बात साबित हो गई है कि पंजाब बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिए देश का अग्रणीय राज्य है। उन्होंने बताया कि ऐसे बस अड्डे पंजाब के निगम शहरों में भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अंतरराज्यीय बस अड्डे से रोजाना 1900 बसें संचालित होंगी। इस मौके पर बादल ने कहा कि अब 19 दिसंबर को 6 मार्गीय खरड़-लुधियाना एक्सप्रेस सडक और चार मार्गीय रोपड़-फगवाड़ा सडक का शिलान्यास भी होगा। उन्होंने बताया कि मोहाली-खरड़ 6 मार्गीय एलिवेटेड रोड डेढ वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मोहाली-पटियाला वाया सरहिंद रोड को भी अपग्रेड कर चार मार्गीय एक्सप्रेस रोड बनाया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर व्यंग्य कसा। उन्होंने कैप्टन अमरिंद्र सिंह के अचानक पंजाब प्रेम पर तंज कसा और इसे सिर्फ चुनावी कोशिश बताया। अरविंद केजरीवाल को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। ये दोनों पार्टियां मिलकर ‘फ्रैंडली मैच’ खेल रही हैं। बादल ने कहा कि ये बात यहां सिद्ध हो जाती है कि केजरीवाल अपनी रैलियां केवल जलालाबाद और मजीठा क्षेत्र में कर रहा है।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]