नहर में पलटी ऑटो, दो महिलाएं लापता

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 6:22 PM (IST)

आजमगढ़। अनियंत्रित ऑटो नहर में पलट गई। कुहरे की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में चालक सहित चार लोग जख्मी हो गए जबकि दो महिलाएं नहर में बहकर लापता हो गईं। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि लापता महिलाओं की तलाश जारी है। समाचार लिखे जाने तक उनका सुराग नहीं लग सका था।
यह घटना शुक्रवार को सुबह अहरौला थानाक्षेत्र के गौरी गांव के पास घटी। हुआ यह कि एक ऑटो पर सवार होकर पांच लोग परदेस कमाने के लिए जा रहे थे। सुबह ही इनकी ट्रेन थी। रेलवे स्टेशन पर जल्दी पहुंचने के लिए ही इन्होंने ऑटो बुक कर रखा था।

[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]

ऑटो पर सवार होकर यह लोग गौरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि कुहरे की वजह से चालक पूर्णमासी नहर नहीं देख पाया और अनियंत्रित ऑटो नहर में पलट गयी। आस-पास मौजूद लोग नहर में कूदकर चार लोगों को बाहर निकाले। बाहर निकाले गये सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। इनमें चालक पूर्णमासी व अतरौलिया थानाक्षेत्र के कमालपुर गांव का रहने वाले सुरेश उम्र 45 वर्ष पुत्र रामप्रीतए प्रमोद उम्र 25 वर्ष पुत्र सुरेशए रीता उम्र 42 वर्ष पत्नी सुरेश शामिल रहे।
इसके साथ ही आटो पर सवार दो महिलाएं अतरौलिया थानाक्षेत्र के ही भवानीपुर गांव की कौशिल्या उम्र 48 वर्ष पत्नी अयोध्या प्रसाद एवं जलालपुर कोटवा गांव निवासिनी सुशीला पत्नी मुन्निलाल नहर में बहकर लापता हो गयी। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया। इसके साथ ही लापता महिलाओं की तलाश के लिए गोताखोरों को नहर में उतारा गया है।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]