विधानसभा अध्यक्ष से मिला अफगानिस्तान संसदीय प्रतिनिधिमंडल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 6:22 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से शुक्रवार को विधानसभा में राष्ट्रीय संसद अफगानिस्तान के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की । इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने राजस्थान में संसदीय प्रणाली एवं प्रकिया के अध्ययन के उद्देश्य से आये अफगानिस्तान संसद व सरकारी अधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल को संबोधित करते हुए बताया कि राजस्थान विधानसभा में बजट प्रक्रिया विधि निर्माण व सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित विषयों को उठाने के विभिन्न अवसर दिये जाते हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही के संचालन में अध्यक्ष की भूमिका निर्णायक होती है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने सदन की बैठकों के न होने की स्थिति में इसके दायित्व समितियों के माध्यम से र्पूति होने के बारे में भी प्रतिनिधिमण्डल को जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि विधानसभा के प्रभावी कार्य संचालन के लिए सत्तारूढ दल व प्रतिपक्ष दोनों की महत्वर्पूण भूमिका होती है। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि राजस्थान विधानसभा में सदस्यों की संख्या 200 है यहां 19 समितियां कार्यरत है। तत्पश्चात हुए विचार विमर्श में प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने विधानसभा उपाध्यक्ष से राज्य विधानसभा की कार्यप्रणाली की बारीकी से र्चचा की ।
अफगानिस्तान के प्रतिनिधियों ने विचार विर्मश के दौरान बताया कि अफगानिस्तान की लोकसभा में 249 सदस्य तथा राज्यसभा में 102 सदस्य हैं साथ ही भारत अफगानिस्तान के ऎतिहासिक रिश्तों को दोहराया व उन्हें अधिक प्रगाढ़ किये जाने की इच्छा प्रकट की।
इससे पूर्व विधानसभा सचिव पृथ्वी राज ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विधानसभा की पृष्ठभूमि के बारे में बताया। लोकसभा सचिवालय के संसदीय अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्र (बीपीएसटी) की अतिरिक्त निेदेशक डा. सीमा कॉल सिंह ने बताया कि अफगानिस्तान राष्ट्रीय संसद का यह प्रतिनिधिमण्डल एक माह की अध्ययन यात्रा पर भारत आया हुआ है।

[@ चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद]

इस अवसर पर अफगानिस्तान के मसरनो जेरगा डेस्क के प्रधान श्री वालायत खान हकमी एवं र्पालियामेंट्री एफेयर्स के प्रधान फजल आगा मुजादीदी सहित 40 अफगानिस्तानी प्रतिनिधि, विधानसभा के सम्पादक वाद विवाद सुरेश जैन सहित लोकसभा एवं विधानसभा के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को लोकसभा सचिवालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा आगन्तुक प्रतिनिधिमण्डल को पर्यटन साहित्य भेंट किया गया। प्रतिनिधिमण्डल ने विधानसभा सदन एवं भवन का भी अवलोकन किया तथा इसके वास्तुशिल्प की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]