रुपए के लिए लाइन में खड़ी महिला का हुआ गर्भपात, बच्चे की मौत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 6:12 PM (IST)

कैथल। प्रधानमंत्री की नोटबंदी के चलते कैथल जिला के गांव भागल में बैंक के बाहर खड़ी एक गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया। पैसो के लिए लाइन में लगी महिला प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में हुई बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है।
महिला को उसके परिजन जल्दबाजी में उसे गांव से अस्पताल ले जाया गया। वहां स्थिति काबू होती न देख वहां से उसे कैथल के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई। महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। भूसला गांव निवासी राम प्रताप ने बताया कि उसका और उसकी पत्नी रीना दोनों का पंजाब नेशनल बैंक भागल में खाता था। वे दोनों ही सुबह बैंक के बाहर लाइन में यह सोचकर लगे थे कि डिलीवरी नजदीक है और वे बैंक से रुपये निकलवा लें ताकि यदि कोई मुश्किल घड़ी आ गई तो वे अपना इलाज करवा लेगी। बैंक के बाहर लाइन लंबी होने के चलते पहले तो कई घंटों बाद उनका नंबर आया और जब नंबर आया तो उन्होंने बैंक मैनेजर से प्रार्थना की कि उन्हें दो-दो हजार की बजाय तीन-तीन हजार रुपये दिए जाएं।

[@ फ्लिपकार्ट कंपनी को लगाया पचास लाख का फटका]

उनका कहना था कि नोटबंदी के चलते डिवलवरी के समय एक दम पता नहीं कितेन पैसों की जरूरत पड़ जाए और ऐसी स्थिति में वे पैसों का इंतजाम कैसे करेंगे। रीना के पति राम प्रताप ने बताया कि उनका मैनेजर के साथ तकरार भी हुआ और उन्होंने मैनेजर से प्रार्थना भी की कि ऐसी स्थिति को देखते हुए तो उसे रुपए दिए जाने चाहिए क्योंकि यदि इस स्थिति में भी उसे अपने ही रुपए न मिले तो बाद में वह रुपयों का क्या करेगा। बावजूद इसके पति पत्नी को दो हजार रुपये की दिए गए। इसी बीच थकावट व बीपी बढऩे के कारण महिला की तबियत बिगड़ गई और उसे चीका स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे सरकारी अस्पताल कैथल के लिए रेफर कर दिया जहां ज्यादा खून बहने के कारण उसकी तुरंत डिलीवरी करनी पड़ी, लेकिन डॉक्टर नवजात को नहीं बचा पाए।

महिला के गर्भ में लड़का था, जिसकी डिलीवरी के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टर महिला की जान बचाने में कामयाब रहे। राम प्रताप ने बताया कि उसके पास पहले दो लड़कियां हैं। उसने कहा कि उसके साथ बहुत ही अन्याय हुआ है , दो बेटियो के बाद अब भगवान उसकी मुराद पूरी कर रहा था लेकिन उसके साथ इस हादसा हो गया। उसने कहा कि वह प्रशासन और सरकार से न्याय की गुहार कर रहा है ताकि किसी और के साथ ऐसी अनहोनी न हो सके।

[@ अखिलेश कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े कौन से प्रस्ताव हुए मंजूर ]