भारत के पहले एयर कंडीशंड बस टर्मिनल की शुरुआत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 6:06 PM (IST)

मोहाली। देश के पहले एयर कंडीशंड बस टर्मिनल की शुक्रवार से शुरुआत हो गई है। इसे देखकर एयरपोर्ट लाउंज की तस्वीरें ताजा हो जाती है। उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मोहाली में इस टर्मिनल का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने मोहाली बस टर्मिनल के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के पूरा होने और एक नई शुरुआत के लिए सीएंडसी कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड और राज्य परिवहन विभाग को बधाई दी। [@ कहीं सीनियर बादल मना रहे हैं, कहीं जूनियर बादल डरा रहे हैं]

इस मौके पर सीएंडसी कंस्ट्रक्शनंस लिमिटेड के चेयरमैन गुरजीत सिंह जौहर ने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि उत्तर भारत के लोगों को एक विश्वस्तरीय एयर कंडीशंड बसोपोलिस मिला है। जो एक वन स्टॉप सुविधा है। यहां पर सफर, मनोरंजन, खरीदारी और अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस परिसर में यूजर्स के लिए पूरी तरह से नया लाइफस्टाइल अनुभव प्रदान किया गया है। जिसे वाई-फाई, इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और एक सक्षम सुविधा प्रबंधन सेवा के माध्यम से शानदार समर्थन प्रदान किया गया है। चंडीगढ़ की सीमा पर स्थित और प्रमुख संस्थागत इंफ्रास्ट्रक्चर और रेजीडेंशियल टाउनशिप्स के पास स्थित मोहाली टर्मिनल एक मेगा प्रोजेक्ट है। जो 7.02 एकड़ में फैला है। इस प्रोजेक्ट का कुल खर्च 700 करोड़ रुपए है और इसे तीन चरणों में पूरा किया गया है। यहां दी जाने वाली सुविधाओं में 24 घंटे सेवाएं देने, 19 सौ बसों का रोजाना संचालन करने, फूड कोट्र्स एंड रिटेल आउटलेट्स, फ्री वाई-फाई, एयर कंडीशंड बसें, एटीएम आउटलेट्स, साइबर कैफेज, मेडिकल सहायता एवं फार्मेसी, मल्टीलेवल पार्किंग, प्री-पेड टैक्सीज एवं ऑटोज, क्लॉक रूम्स, पर्यटक सूचना बूथ्स, पब्लिक इंफार्मेशन डिस्प्ले सिस्टम्स,एसी डोरमेट्रीज एवं वेटिंग लाउंजेज और स्निफर डॉग्स ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसी सुविधाएं प्रदान की गई है।

[@ टूट गया नोट बदलने का वचन, लोग हैं हैरान और परेशान]

अब आपको बता दें कि सीएंडसी कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड के बारे में। जिसकी स्थापना 1996 में एक प्रोफेशनल्स समूह की ओर से की गई। आज कंपनी भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईएसओ 9001/2008 कंस्ट्रक्शन कंपनी है। सीएंडसी कंस्ट्रक्शंस में कई एक्टिीविटी एरिया भी हैं। जिनमें सड़कों, हाईवे और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर (पानी, सेनिटेशन और सीवरेज, बिजली, टेलीकॉम ट्रांसमिशन, टॉवर्स और कमर्शियल बिल्डिंग्स ) की व्यवस्था को सही करने का दायित्व है।

[@ कपिल शर्मा कानूनी पचडे में फंसे,केस दर्ज]