तस्कर के गोदाम पर छापेमारी कर ढाई करोड़ की शराब जब्त

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 5:54 PM (IST)

उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा कस्बे के निकट रोबिया गांव में आबकारी विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए करीब 2.5 करोड़ की अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई एक तस्कर के गोदाम पर हुई, जहाँ से 2250 पेटी अवैध शराब की बरामद की गई। आबकारी विभाग की उपाधीक्षक दिव्या मित्तल ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम तस्कर मानसिंह के गोदाम पर पहुंची, जहां कार्रवाई में 1 ट्रेलर, 2 आयशर ट्रक और 1 पिकअप में हजारों कार्टन अवैध शराब भरी हुई थी।



[@ ताजमहल पर क्यों पसरा है सन्नाटा, जानिए आप भी]

जब गोदाम पर कार्रवाई हुई, तब वहां कोई भी मौजूद नहीं था। टीम मौके से सारा माल लेकर आबकारी थाना लाई। जब्त किए गए ट्रक व पिकअप पंजाब और हरियाणा की है। बताया गया है कि वहीं से तस्करी के माध्यम से इन्हें यहां लाया गया। माना रहा है 31 दिसम्बर को देखते विभाग लगातार धड़ाधड़ एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है, बड़ी संख्या यहां आसपास के होटल्स, रिसोर्टस और फार्म हाउस पर होने वाली पार्टियों में यह शराब सप्लाई होने वाली थी।

[@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]