दिव्यांगों ने लगाई दौड, विजेताओं को दिए मैडल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 5:38 PM (IST)

जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज अनूठा नजारा था। दिव्यांग दौड लगा रहे थे और फिजियोथेरेपिस्ट उनका उत्साह बढ़ा रहा थे। मौका था आज से शुरू हुई नेशनल कांग्रेस ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के स्पोर्ट्स इवेंट का। इस इवेंट में देश भर के विभिन्न शहरों से आए दिव्यांग एकत्रित हुए। उनके खेलों के आयोजन हुए। विजेता पांच दिव्यांगों को मैडल प्रदान किए गए। इसके साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट की भी विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। इनमें रस्साकस्सी, एथलेटिक्स, किक्रेट मैच आदि प्रतियोगिताएं थी। रस्साकस्सी में दिल्ली की टीम विजयी रही।
शनिवार को एसएमएस अस्पताल के सभागार में दिन में 12 बजे राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घघाटन चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ करेंगे।
तीन दिन के इस आयोजन में मुख्य रुप से फिजियोथेरेपी की तकनीक में आ रहे बदलाव और एडंवासमेंट के बारे में देश भर से आए फिजियोथेरेपिस्ट विचार-विमर्श करेंगे। खास तौर पर स्पोर्टस एंजरी से जुडी फिजियोथरेपी पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सेमीनार में फिजियोथेरेपिस्ट अपने अपने रिसर्च पेपर पेश करेंगे।
सेमीनार में स्किल बेस्ड वर्कशाप, साइंटिफिक लेक्चर होंगे। इस सेमीनार में देश विदेश के जाने माने फिजियोथरेपिस्ट भाग लेंगे। लगभग 450 लोगों ने सेमीनार में रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

[@ कपिल शर्मा कानूनी पचडे में फंसे,केस दर्ज]