अधिक उत्पादन के लिये विशेषज्ञों के अनुसार करें खेतीबाड़ी : कौशल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 5:07 PM (IST)

हमीरपुर। किसान के हितों की सुरक्षा करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलार्ई गईं हैं तथा इन योजनाओं से उन्हें रूबरू करवाने के लिये जागरूकता शिविरों के आयोजन किए जा रहे हैं ताकि वह इन योजनाओं से जागरूक होकर लाभ अर्जित कर सकें। यह जानकारी एपीएमसी अध्यक्ष प्रेम कौशल ने उद्यान विकास खण्ड, भोरंज आत्मा परियोजना द्वारा ग्राम पंचायत भटेड़ में आयोजित एक दिवसीय शिविर की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि किसान बागवान कृषि तथा बागवानी विभाग के विषय विशेषज्ञों के अनुसार बताए गए आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकी को अपनाएं ताकि कम लागत से अपना तथा अपने परिवार और समाज के लिए खेतों से अधिकाधिक उत्पादन कर आर्थिक रूप से सम्पन्न हों। उन्होंने किसानों से कहा कि वे पारम्परिक खेती को आधुनिक तकनीकी से अपनाएं और अधिक उत्पादन के लिये अपने खेतों की मिट्टी का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करवाएं और खेतों में विशेषज्ञों के सुझाव अनुसार ही खेतीबाड़ी करें।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपने मृदा स्वास्थ्य कार्ड अवश्य बनाएंण्। कौशल ने इस अवसर पर कुछ किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कमला चंदेल, उप प्रधान कर्णवीर, बीडीसी सदस्य सुरेन्द्रा चौधरी, प्रकाश चंद, धर्म सिंह, कश्मीर सिंह के अलावा किसान और बागवान उपस्थित रहे।

[@ चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद]