मानव तस्करी विरोधी यूनिट की कार्रवाई में 6 बच्चों को कराया बाल श्रम से मुक्त

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 4:35 PM (IST)

उदयपुर। मानव तस्करी विरोधी युनिट ने श्रम विभाग और चाईल्ड लाईन की टीम के साथ 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है। टीम ने यह कार्रवाही शहर के चेटक क्षैत्र मे चल रहे पकवान रेस्टोरेंट और स्वाद रेस्टोरेंट पर की। कार्रवाही की जानकारी देते हुए थानाधिकारी हनुमंत सिंह भाटी ने बताया कि रेस्टारेंट पर छापेमारी की कार्रवाई के दौरान सामने आया कि 13 से 17 साल के ये बच्चे स्कुल छोड़ चुके है और इन बच्चों को न्यूनतम से भी कम मजदूरी मे 12 से 13 घण्टे काम करवाया जा रहा था। करवाई के दोरान दोनों ही रेस्टोरेंट के नियोक्ता मोके पर नहीं मिले। यूनिट ने नियोक्ता गोपाल सिंह और भेरुलाल टांक के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं मे हाथीपोल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। भाटी ने बताया कि बच्चों को आगे की कार्रवाही कर चाईल्ड लाईन के सुपूर्द किया गया है और बच्चों की बेहतर देख रेख के लिए उन्हे शेल्टर हॉम भेजा गया है।

[@ कपिल शर्मा कानूनी पचडे में फंसे,केस दर्ज]