कैप्टन के घर छात्रों के दो गुट आपस में भिडे, लाठी- भाटा जंग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 4:36 PM (IST)

पटियाला : पंजाब में चुनावी माहौल एक दम गरमा गया है। इसकी मिसाल शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह के निवास मोती महल में देखने को मिली कि जहाँ कुछ छात्रों के दो गुट आपस में भिड गए। जमकर एक दूसरे पर बोतलों और लोहे की सलाखों से हमला किया जिसमें कैप्टन की पत्नी परनीत कोर की गाड़ी पर भी बोतलें लगीं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महल के नजदीक खड़ी एक टेम्पो को भी बरामद किया जिसमें बोतलें और पत्थर भरे हुए मिले। लेकिन इस पुरे मामले पर पुलिस अभी कुछ भी नहीं बता रही।

[@ टूट गया नोट बदलने का वचन, लोग हैं हैरान और परेशान]

बताया जा रहा है कि आज मोती महल में पंजाब के स्टूडेंट्स ग्रुप्स आजाद ने अकाली दल छोड़ कांग्रेस में शामिल होना था। इस फैसले से कुछ विद्यार्थी सहमत नहीं थे जिस को लेकर जब आजाद ग्रुप के विद्यार्थी महल के भीतर शामिल होने को जा रहे थे तो दूसरे ग्रुप छात्रों ने बोतलों व पत्थरो से हमला कर दिया। जिसमें एक विद्यार्थी भी घायल बताया जा रहा है। इस मोके पटियाला नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष संजीव कुमार बिट्टू ने सत्ताधारी पार्टी अकाली दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की शह पर यह हमला हुआ है। आज आजाद ग्रुप के विद्यार्थी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए आये थे जहाँ यूथ अकाली दल के कार्यकर्तों ने इन पर हमला कर दिया। बिट्टू ने इस घटना के लिए पटियाला प्रशासन को जिम्मेवार बताया। वही इस मौके पर आज़ाद ग्रुप के जगसीत सिंह ने बताया कि वह पहले अकाली दल के साथ थे लेकिन उनका मन नहीं माना तो वह आज पटियाला में मोती महल में कांग्रेस ज्वाइन करने आये थे जब यह हमला हो गया। उन्हों ने कहा वह हमें डराना चाहते थे।

[@ ऐसा क्या हुआ कि पुलिसकर्मी लगा रहे एमडीएम अस्पताल में झाड़ू]