आप भी घटाना चाहते हैं वजन, तो अपनाएं आमिर के टिप्स

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 4:32 PM (IST)

आमिर खान की आगामी फिल्म दंगल हैं जो क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के लिए आमिर ने कड़ी मेहनत की है, हालांकि आमिर अपनी हर फिल्म के लिए कमरतोड़ मेहनत करते है। दंगल के लिए आमिर ने 97 किलो तक वजन बढ़ाया था। उसके बाद उन्हें इसी फिल्म के लिए 20 किलो वजन घटाना भी पड़ा, जिसके बाद वो एक फिट रेसलर के लुक में नजर आए। लेकिन क्या आपको ये मालूम हैं कि कैसे आमिर ने इसे मैनेज किया। आमिर ने खुद इस बात को बताया कि कैसे उन्होंने पहले अपना वजन बढ़ाया और फिर घटाया। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार आमिर ने खुद अपने फिट होने के प्रोसेस सीक्रेट को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि इस फैट की फिट प्रोसेस में डाइट का कितना ज्यादा महत्व होता है। आमिर खान का कहना है कि कई लोग वजन घटाने के लिए बहुत जिम करते हैं, कई तरह की और तरीके भी अपनाते हैं, लेकिन इन सबका तब तक कोई फायदा नहीं है जब तक आपकी डाइट ठीक न हो।
आमिर ने बताया कि फिल्म दंगल के लिए जब उन्हें वजन बढ़ाना था उस वक्त उन्हें वो जंक फूड खाने पड़े, जो उन्होंने कभी खाने के लिए सोचा भी नहीं था। उन्होंने बताया कि उस दौरान उन्होंने मैंने आइसक्रीम, केक, ब्लाउनीस, वड़ा पाव और समोसे सब खाए।


[@ अगर वाइफ को करना हो इम्प्रेस]

वहीं जब आमिर से जब पूछा गया कि वजन घटाने के लिए क्या है जरूरी?
तो इसके जवाब में उन्होंने बताया कि, बॉडी शेप को बदलने में डाइट प्लान बहुत इंपोर्टेंट है। जब उन्हें फिल्म के सीन्स के लिए वजन घटाना था तब उन्हें अमेरिकी डॉक्टर ने पूरा कैलोरीज डाइट प्लान बनाकर दिया था, जिसे उन्हें फॉलो करना पड़ता था। उनका कहना है कि इसमें उन्हें 1800 से 2500 तक कैलोरी बर्न करनी होती थी।

[@ मटर खाने के लाभ क्या जानते हैं आप!]

वजम घटाने के लिए उन्हें 25 ग्राम उपमा, 100 ग्राम पपाया, प्रोटीन शेक और टूना सेंडविच खाना होता था। इतना ही नहीं लंच में आमिर को सिर्फ 30 ग्राम ग्रेन की रोटी खानी होती है। इस डाइट को फॉलो करने के बाद उन्होंने कुछ ही महीनों में अपनी बॉर्डी को फिट कर लिया।

[@ सर्दियों में खुद को बीमारियों से ऐसे बचाए ]