ठगी की रकम सुनकर उड़ गए होश, रातोंरात गायब हो गए कंपनी कर्मचारी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016, 4:04 PM (IST)

पानीपत। एक इन्वेस्टमेंट कंपनी द्वारा लगभग बीस करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। कल्पतरु कस्टमर मैनजमेंट सर्विसेस लिमिटेड (के बी सी एल इंडिया लिमिटिड) कंपनी ने पहले तो पानीपत में हजारों की संख्या एजेंट बनाये और फिर उनके जरिये करोड़ो रूपये कंपनी में इन्वेस्ट कराये। इन्वेस्टमेंट के छ वर्ष बाद भी अब यह कंपनी लोगों का पैसा लौटाने से मना कर रही है। कम्पनी राम लाल चौक पर ऑफिस बन्द कर फरार हो गई है। ऐसे में परेशान एजेंट और पैसा इन्वेस्ट करने वाले लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इस ठगी का शिकार लोगों ने प्रशासन को दिए ज्ञापन में कहा है कि अगर उनका पैसा नहीं मिला तो वो आत्महत्या के लिए मजबूर हो जायेंगे। ठगी का शिकार ज्यादातर लोग गरीब तबके से है जिन्हें कंपनी द्वारा मोटे कमीशन का लालच दिया गया था।

[@ ग्राम्य देव ने की राजनीति में भारी उथल पुथल की भविष्यवाणी]